पर्यायवाची के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

हिन्‍दी के पर्यायवाची के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

→ ‘शक्ति’ का पर्याय क्‍या है?

(A) आक्रोश

(B) जयश्री

(C) सिद्धि

(D) पौरुष

→ ‘भौंरा’ का पर्यायवाची शब्‍द है –

(A) शिलीमुख

(B) सारंग

(C) पादप

(D) केकी

→ ‘पृथ्‍वी’ का पर्यायवाची कौन है?

(A) दिनकर

(B) वसुन्‍धरा

(C) आत्‍मजा

(D) गिरि

→ ‘जाह्नवी’ शब्‍द का पर्याय है –

(A) कुमुदिनी

(B) रश्मि

(C) नलनी

(D) मंदाकिनी

→ ‘तरकश’ का पर्यायवाची शब्‍द है –

(A) तीर

(B) धनुष

(C) प्रत्‍यंचा

(D) निषंग

→ निम्‍नलिखित शब्‍द समूह में ‘बिजली’ के पर्यायवाची कौनसे है?

(A) ज्‍योति, रोशनी, चमक, प्रभा

(B) विद्युत, तड़ित, चपला, दामिनि

(C) उजाला, प्रभंजन, विहग, निशापति

(D) मंदाकिनी, अश्‍म, प्रस्‍तर, प्रभा

→ निम्‍नलिखित में से कौन-से शब्‍द ‘चाँद’ का समानार्थी शब्‍द नहीं है?

(A) आदित्‍य

(B) मयंक

(C) हिमांशु

(D) कलानिधि

→ ‘सूर्य’ का अपर्यायवाची शब्‍द है –

(A) दिनकर

(B) दिवाकर

(C) सूरज

(D) महेन्‍द्र

→ ‘कानन’ शब्‍द का क्‍या अर्थ है ?

(A) सोना

(B) तालाब

(C) वन

(D) धतूरा

→ ‘केतु’ का पर्यायवाची शब्‍द है –

(A) झंडा

(B) आचार्य

(C) किरण

(D) दिशा

→ किस क्रम में ‘आकाश’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) व्‍योम

(B) शून्‍य

(C) दिव

(D) विभु

→ श्‍यामा, कलापी, पाली, बसंतदूत आदि किसके लिए प्रयुक्‍त हुए है?

(A) कोयल

(B) काग

(C) मयूर

(D) शुक

→ किस क्रमांक का शब्‍द ‘सर्प’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) कुरंग

(B) व्‍याल

(C) अहि

(D) पन्‍नग

→ कौन-सा शब्‍द ‘पक्षी’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) केकी

(B) खग

(C) अंडज

(D) विहग

→ निम्‍नलिखित में से कौन-सा शब्‍द ‘विद्युत’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) चपला

(B) कोदण्‍ड

(C) तड़ित

(D) सौदामिनी

→ निम्‍नलिखित में से कौन-सा ‘चाँद’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) हिमांशु

(B) रजनीश

(C) अम्‍बु

(D) सोम

→ निम्‍नांकित शब्‍दों में जो शब्‍द ‘आग’ का पर्यायवाची नहीं है, उसे बताइए –

(A) वह्नि

(B) हुताशन

(C) वैश्‍वानर

(D) पुण्‍डरीक

→ ‘वीणापाणि’ का पर्यायवाची कौन-सा है?

(A) रंभा

(B) सरस्‍वती

(C) लक्ष्‍मी

(D) कमला

→ ‘शशिधर’ का सही अर्थ है –

(A) विष्‍णु

(B) ब्रह्मा

(C) महादेव

(D) कोई नहीं

→ किस क्रमांक में सभी शब्‍द पर्यायवाची है?

(A) चंचरीक, क्रमेलक, मधुप, षट्पद्

(B) शर्वरी, क्षपा, शम्‍पा, तमी

(C) सहस्राक्ष, मधवा, विडौजा, पर्वतारि

(D) शर, नाराच, विशिख, करेट

***

Please follow and like us:
fb-share-icon
Tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *