अव्‍यय के प्रश्‍न

अव्‍यय के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

→ ‘कछुआ धीरे-धीरे चलता है’ इस वाक्‍य में क्रिया-विशेषण छाँटे –

(A) धीरे-धीरे

(B) कछुआ

(C) चलता

(D) इनमें से कोई नहीं

→‘अरे ! जरा इधर तो आ !’ वाक्‍य में कौन-सा अव्‍यय है?

(A) परिमाण वाचक

(B) प्रश्‍नवाचक

(C) विस्‍मयादिबोधक

(D) कालबोधक

→‘उसने आँख फाडकर देखा !’ इस वाक्‍य में ‘फाडकर’ निम्‍नांकित में से क्‍या है?

(A) विशेषण

(B) क्रिया-विशेषण

(C) पूर्वकालिक क्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

→ व्‍याकरणिक कोटियों से अप्रभावित रहता है –

(A) अव्‍यय

(B) संज्ञा

(C) सर्वनाम

(D) क्रिया

→ ‘वह चुपके से चला’ पंक्ति में चुपके से है –

(A) रीतिवाचक अव्‍यय

(B) दिशावाचक अव्‍यय

(C) स्‍थानवाचक अव्‍यय

(D) परिमाणवाचक अव्‍यय

→ इन शब्‍दों में अव्‍यय शब्‍द है –

(A) परन्‍तु

(B) दुधारू

(C) पंजाबी

(D) चल

→ एक पद, वाक्‍यांश या उपवाक्‍य का सम्‍बन्‍ध दूसरे पद, वाक्‍यांश या उपवाक्‍य से जोडने वाले अव्‍यय को कहते हैं –

(A) समुच्‍चयबोधक अव्‍यय

(B) विस्‍मयादिबोधक अव्‍यय

(C) क्रिया विशेषण

(D) अप्रकट अव्‍यय

→ ‘हमें सफलता मिलने तक प्रयास करना चाहिए’ इस वाक्‍य में ‘तक’ है –

(A) समुच्‍चयबोधक अव्‍यय

(B) क्रिया विशेषण

(C) सम्‍बन्‍ध बोधक अव्‍यय

(D) विस्‍मयादिबोधक अव्‍यय

→ ‘वहाँ मोहन के ……….. कोई नहीं था’ वाक्‍य में रिक्‍त स्थान पर प्रयुक्‍त होगा –

(A) या

(B) और

(C) अलावा

(D) अथवा

→ …………. बोलो, कोई सुन लेगा’ वाक्‍य में रिक्‍त स्‍थान पर आएगा –

(A) जोर से

(B) गाकर

(C) चीखकर

(D) धीरे

→ ‘ध्‍यानपूर्वक’ शब्‍द है –

(A) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण

(B) कालवाचक क्रिया-विशेषण

(C) स्‍थानवाचक क्रिया-विशेषण

(D) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण

→ राम घर गया और श्‍याम बाजार गया। इस वाक्‍य में रेखांकित शब्‍द है –

(A) विकल्‍पबोधक

(B) परिणामबोधक

(C) संयोजक

(D) कारणबोधक

→ ‘तिरस्‍कार सूचक’ अव्‍यय है –

(A) आह !

(B) अरे !

(C) छि: !

(D) उफ !

→ किस वाक्‍य में निपात का प्रयोग नहीं हुआ है?

(A) बात अपने तक ही रखना।

(B) शीला तो बीमार है।

(C) तुम भी चले जाओ।

(D) मैं कल जयपुर गया था।

→ विस्‍मय के भाव के लिए विस्‍मयादिबोधक अव्‍यय शब्‍द है?

(A) आह !

(B) अरे !

(C) उफ !

(D) हाय !

→ ‘छि: धिक्‍कार है तुम्‍हें !’ इस वाक्‍य में ‘छि:’ है –

(A) संबोधन

(B) संज्ञा

(C) अव्‍यय

(D) क्रिया

निर्देश : निम्‍नलिखित वाक्‍यों में उभरे हुए शब्‍दों में क्रिया-विशेषण के भेद का चुनाव कीजिए।

→ तुम ‘तुरंत’ यहाँ से निकल जाओ।

(A) कालवाचक

(B) रीतिवाचक

(C) स्थानवाचक

(D) परिमाणवाचक

→ पिताजी ‘पूर्णतया’ स्‍वस्‍थ हैं।

(A) कालवाचक

(B) रीतिवाचक

(C) स्‍थानवाचक

(D) परिमाणवाचक

→ बच्‍चा ‘ऊपर’ बैठा है।

(A) कालवाचक

(B) स्‍थानवाचक

(C) परिमाणवाचक

(D) रीतिवाचक

→ हनी बहुत ‘तेज’ दौडता है।

(A) कालवाचक

(B) स्‍थानवाचक

(C) रीतिवाचक

(D) परिमाणवाचक

→ मोनिका ‘अवश्‍य’ आयेगी।

(A) कालवाचक

(B) स्‍थानवाचक

(C) रीतिवाचक

(D) परिमाणवाचक

निर्देश: उभरे हुऐ पदों में अव्‍यय भेद का चुनाव कीजिए।

→ मेरे घर के ‘सामने’ अस्‍पताल है।

(A) क्रिया – विशेषण

(B) संबंधबोधक

(C) समुच्‍चयबोधक

(D) विस्‍मयादिबोधक

→ बालक खेल रहे हैं ‘परन्‍तु’ बालिकाएँ पढ रही हैं।

(A) क्रिया-विशेषण

(B) संबंध बोधक

(C) समुच्‍चयबोधक

(D) विस्‍मयादिबोधक

→ धन ‘के बिना’ किसी का काम नहीं चल सकता है।

(A) विस्‍मयादिबोधक

(B) संबंधबोधक

(C) क्रिया-विशेषण

(D) समुच्‍चयबोधक

→ आरुषि ‘धीरे-धीरे’ चलती है।

(A) रीतिवाचक

(B) परिमाणावचक

(C) कालवाचक

(D) स्‍थानवाचक

→ वार्षिक उत्‍सव पर आप ‘भी’ जरूर आना। ‘भी’ में कौनसा निपात है?

(A) प्रश्‍नवाचक

(B) निषेधवाचक

(C) बलदायक

(D) तुलनार्थक

→ माताजी तीर्थ करने काशी गयी हैं। वाक्‍य में ‘जी’ कौन-सा निपात है ?

(A) स्‍वीकारार्थक

(B) बलदायक

(C) सीमाबोधक

(D) आदरबोधक

→ ‘वह जयपुर से ही चला जाएगा।’ वाक्‍य में किस पर बलाघात है ?

(A) से

(B) ही

(C) चला

(D) जयपुर

→ ‘भिखारी रात भर जागता रहा।’ में ‘भर’ कौनसा निपात है ?

(A) स्‍वीकारार्थक

(B) बलदायक

(C) नकारार्थक

(D) प्रश्‍नबोधक

→ ‘मेहनत के बिना सुपरिणाम नहीं मिलता।’ वाक्‍य में ‘के बिना’ है –

(A) निपात

(B) क्रिया-विशेषण

(C) संबंधबोधक

(D) इनमें से कोई नहीं

→ ‘वह जगा और चुपचाप भीतर चला गया।’ ‘भीतर’ में गहरा काला पद अव्‍यय है –

(A) क्रिया-विशेषण

(B) संबंध बोधक

(C) समुच्‍चय बोधक

(D) इनमें से कोई नहीं

→ ‘छत पर मत चढ़ना।’ वाक्‍य में ‘मत’ कौन-सा निपात है?

(A) नकारार्थक

(B) निषेधार्थक

(C) बलदायक

(D) इनमें से कोई नहीं

→ रूप के अनुसार क्रिया विशेषण के कितने प्रकार होते हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

→ निम्‍नलिखित वाक्‍यों में से किसमें समुच्‍चय बोधक अव्‍यय का प्रयोग हुआ है?

(A) रमेश धीरे-धीरे चलता है।

(B) मैं पूजा से पहले भोजन नहीं करता।

(C) मैं चलूँगा परन्‍तु खेलूँगा नहीं

(D) मैं नहीं जाऊँगा।

***

Please follow and like us:
fb-share-icon
Tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *