काल (Tense) के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

हिन्‍दी : काल के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

Hindi Tense Important Questions

→ भूतकाल के कुल भेद होते हैं –

(A) चार

(B) पाँच

(C) छह

(D) सात

→ ‘राम अभी आया है।’ वाक्‍य में क्रिया किस काल की है ?

(A) सामान्‍य भूतकाल

(B) आसन्‍न भूतकाल

(C) पूर्ण भूतकाल

(D) अपूर्ण भूतकाल

→ ‘वह पढ़ता तो उत्तीर्ण हो जाता।’ वाक्‍य किस काल का है ?

(A) पूर्ण भूतकाल

(B) अपूर्ण भूतकाल

(C) संदिग्‍ध भूतकाल

(D) हेतुहेतुमद् भूतकाल

→ ‘लगता हे, वह चला जाएगा।’ वाक्‍य किस काल का है ?

(A) सामान्‍य भविष्‍यत् काल

(B) सम्‍भाव्‍य भविष्‍यत् काल

(C) हेतुहेतुमद् भविष्‍यत् काल

(D) संदिग्‍ध भूतकाल

→ ‘मैं पुस्‍तक पढूँगा।’ वाकय किस काल का है ?

(A) सामान्‍य भविष्‍यत् काल

(B) सम्‍भाव्‍य भविष्‍यत् काल

(C) हेतुहेतुमद् भविष्‍यत् काल

(D) संदिग्‍ध भूतकाल

→ काल के कुल भेद होते है –

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छह

→ ‘वह बाजार जाता है।’ वाक्‍य की क्रिया किस काल की है ?

(A) सामान्‍य वर्तमान काल

(B) पूर्ण वर्तमान काल

(C) संदिग्‍ध वर्तमान काल

(D) सम्‍भाव्‍य वर्तमान काल

→ ‘माया सो रही थी।’ वाक्‍य की क्रिया किस काल की है ?

(A) पूर्ण भूतकाल

(B) अपूर्ण भूतकाल

(C) संदिग्‍ध भूतकाल

(D) आसन्‍न भूतकाल

→ ‘मोहन पढ़ रहा है।’ वाक्‍य की क्रिया किस काल की है ?

(A) सामान्‍य वर्तमान काल

(B) पूर्ण वर्तमान काल

(C) अपूर्ण वर्तमान काल

(D) संदिग्‍ध वर्तमान काल

→ ‘मोहन गया।’ वाक्‍य की क्रिया किस काल की है ?

(A) सामान्‍य भूतकाल

(B) आसन्‍न भूतकाल

(C) पूर्ण भूतकाल

(D) अपूर्ण भूतकाल

→ ‘शायद तुमने देखा होगा।’ वाक्‍य की क्रिया किस काल की है ?

(A) असन्‍न भूतकाल

(B) पूर्ण भूतकाल

(C) अपूर्ण भूतकाल

(D) संदिग्‍ध भूतकाल

→ ‘वह मेरे पास आया था।’ वाक्‍य की क्रिया किस काल की है ?

(A) आसन्‍न भूतकाल

(B) पूर्ण भूतकाल

(C) अपूर्ण भूतकाल

(D) संदिग्‍ध भूतकाल

→ ‘यदि वर्षा अच्‍छी होगी तो फसल अच्‍छी होगी।’ वाक्‍य में काल है-

(A) सामान्‍य भविष्‍य काल

(B) सम्‍भाव्‍य भविष्‍य काल

(C) हेतुहेतुमद् भविष्‍यत् काल

(D) पूर्ण भूतकाल

→ ‘मोहिनी खाती होगी।’ वाक्‍य में काल है –

(A) पूर्ण वर्तमान काल

(B) अपूर्ण वर्तमान काल

(C) संदिग्‍ध वर्तमान काल

(D) सम्‍भाव्‍य वर्तमान काल

→ ‘श्‍याम खेल रहा था।’ वाक्‍य में काल है –

(A) आसन्‍न भूतकाल

(B) पूर्ण भूतकाल

(C) अपूर्ण भूतकाल

(D) संदिग्‍ध भूतकाल

→ ‘अपूर्ण भूत’ का उदाहरण है –

(A) पत्र मिल गया था

(B) बालक सो रहा था

(C) वर्षा हुई होगी

(D) वर्षा हुई थी

→ हेतुहेतुमद्भूत का उदाहरण है –

(A) तुम आते तो मेरा काम बन जाता

(B) लड़के थक गए थे

(C) इस साल बारिश होने की संभावना कम है

(D) घोड़े के चार पैर और दो कान होते है

→ सामान्‍य वर्तमान काल का उदाहरण है –

(A) सीता बाजार जाती होगी

(B) मनीष ने समाचार पत्र पढ़ा

(C) वर्षा हो रही थी

(D) वह कलकत्ता जाता है

→ ‘अनवर गया होगा’ – वाक्‍य किस काल को संकेतित करता है ?

(A) संदिग्‍ध भूत

(B) आसन्‍न भूत

(C) अपूर्ण भूत

(D) सामान्‍य भूत

***

Please follow and like us:
fb-share-icon
Tweet
HindiHindi Questions for CTET UPTET BSTET RTET, Hindi Questions Kaal, Hindi Tense Important Questions, Tense Questions in Hindi, UPTET Hindi Language Questions, हिन्‍दी : काल के महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *