Daily Current Affairs 27 March 2019 in Hindi
डेली करेंट अफेयर्स 27 मार्च 2019
1. भुवनेश्वर देश का नंबर वन एयरपोर्ट बना
सुविधाओं के लिहाज से भुवनेश्वर को देश का नंबर वन एयरपोर्ट चुना गया है। Airport Authority of India की ओर से देश से प्रमुख 20 एयरपोर्टों की सूची में चंडीगढ़ दूसरे, इंदौर तीसरे, जबकि जयपुर 17वें नंबर पर रहा। Airport council international ने 2015-16 के सर्वे में 50 लाख सालाना यात्रीभार वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में जयपुर को विश्व का नंबर 1 एयरपोर्ट चुना था। एसीआई के इस बार 6 मार्च को हुए सर्वे में भी जयपुर फिसड्डी रहा।
भुवनेश्वर हवाई अड्डे को बीजू पटनायक हवाई अड्डा भी कहते हैं, भुवनेश्वर उड़ीसा में स्थित है, यह राज्य का एक मात्र मुख्य हवाई अड्डा है, इसका नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के नाम पर रखा गया है जो ख़ुद एक पायलेट थे। भुवनेश्व र भारत के पूर्व में स्थित ओडिशा राज्यट की राजधानी है।
स्मरणीय तथ्य :-
प्रश्न – सुविधाओं के लिहाज से किसे देश का नंबर वन एयरपोर्ट चुना गया है?
उत्तर — भुवनेश्वर को
प्रश्न – भुवनेश्वर किस राज्य की राजधानी है?
उत्तर — ओडिशा
2. नई दिल्ली में हामिद अंसारी द्वारा नवीन चावला की पुस्तक ‘Every Vote Counts’ लांच
भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला की पुस्तक ‘Every Vote Counts’ को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में लॉन्च किया। पुस्तक को Harper Collins India द्वारा प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक इस बारे में है कि भारत में चुनावी मशीनरी कैसे काम करती है।
स्मरणीय तथ्य :-
प्रश्न – भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नवीन चावला की पुस्तक ‘Every Vote Counts’ कहां लॉन्च की गई है?
उत्तर — नई दिल्ली में
3. 64 वें फिल्म फेयर अवार्ड्स 2019
23 मार्च 2019 को, 64 वां फिल्मफेयर अवार्ड्स 2019 मुंबई के बीकेसी, जियो गार्डन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेताओं, निर्देशको, संगीतकारो और गायको ने की। कुल 26 कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए जायेंगे आलिया भट्ट ने जासूस की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
स्मरणीय तथ्य :-
प्रश्न – 23 मार्च, 2019 में कौनसा फिल्म फेयर अवार्ड्स आयोजित किया गया था?
उत्तर — 64वां
4. WEF के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 76 वें स्थान पर
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 76वें स्थान पर है भारत ने पिछले सूचकांक की तुलना में दो स्थान की छलांग लगायी है विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी सालाना सूचकांक के नये संस्करण में स्वीडन इस साल भी शीर्ष पर बना हुआ है।
मुख्य बिंदु
• भारत उच्च प्रदूषण स्तर वाले देशों में शामिल है और इसकी ऊर्जा प्रणाली में अपेक्षाकृत उच्च कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) तीव्रता है।
• स्वीडन के बाद सूचकांक में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड और तीसरे स्थान पर नार्वे है।
• नये सूचकांक में चीन का स्थान 82वां है।
• हालांकि भारत उन चुनिंदा पांच देशों में से एक है जिसका स्थान पिछले सूचकांक की तुलना में बेहतर हुआ है।
• इस सूचकांक में ब्रिटेन सातवें स्थान पर, सिंगापुर 13वें स्थान पर, जर्मनी 17वें स्थान पर, जापान 18वें स्थान पर और अमेरिका 27वें स्थान पर है।
• एशियाई देशों में मलेशिया 31वें स्थान पर, श्रीलंका 60वें स्थान पर, बांग्लादेश 90वें स्थान पर और नेपाल 93वें स्थान पर है।
विश्व आर्थिक मंच के बारे में
• विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है. इसका मुख्यालय जिनेवा में है। स्विस अधिकारीयों द्वारा इसे एक निजी-सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है.
• विश्व आर्थिक मंच की स्थापना साल 1971 में यूरोपियन प्रबंधन के नाम से जिनेवा विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब द्वारा की गई थी।
स्मरणीय तथ्य :-
प्रश्न – विश्व आर्थिक मंच का मुख्या1लय कहां स्थित है?
उत्तर — जिनेवा में
प्रश्न – विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर है?
उत्तर — 76 वें स्थान पर
प्रश्न – विश्व आर्थिक मंच की स्थापना कब हुई?
उत्तर — 1971 में
5. भारत की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘Krem Um Ladaw’ मेघालय में खोजी गई
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के मासिनराम क्षेत्र में देश की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘क्रेम उम लाडॉ’ की खोज की गई है यह खोज विश्व की सबसे गहरी बलुआ पत्थर गुफा क्रेम पुरी (Krem Puri) की खोज के लगभग एक वर्ष बाद की गई है मेघालय एडवेंचर एसोसिएशन (MAA) के खोजकर्ताओं का एक दल ‘Caving in the Abode of the Clouds Expedition’ नामक अभियान के 28वें संस्करण में इस स्थान पर पहुंचा था इस दौरान उन्हें क्रेम उम लाडॉ (Krem Um Ladaw) नामक देश की इस सबसे गहरी शाफ्ट गुफा का पता चला है।
क्रेम उम लाडॉ (Krem Um Ladaw) की खोज
• क्रेम उम लाडॉ के प्रवेश मार्ग पर 105 मीटर गहरा शाफ्ट पाया गया है।
• इस गुफा को खोजने वाले दल में 30 खोजकर्ता शामिल थे।
• इस दौरान 8 नई गुफाओं की खोज की गई इसमें क्रेम शेरिएह को पहले 2000 मीटर तक खोजा गया था लेकिन बाद में इसे 9844 मीटर तक खोजा गया है।
• इसके अलावा रेतदुंग खुर (3724 मीटर) तथा तुई खुर लुत (2185 मीटर) को भी खोजा गया है।
क्रेम पुरी की गुफा के बारे में जानकारी
• यह गुफा 24,583 मीटर लंबी है इसे विश्व में सबसे लंबी बलुआ पत्थर की गुफा के रूप में जाना जाता है।
• इस गुफा में डायनासोर के जीवाश्म भी पाए गये हैं, जो 66-76 मिलियन वर्ष पहले के माने जाते हैं।
• इस गुफा की खोज पहली बार वर्ष 2018 में की गई थी।
• इस गुफा की खोज करने वाली संस्था Meghalaya Adventure Associations ने इस गुफा का नाम क्रेम पुरी दिया है।
स्मरणीय तथ्य :-
प्रश्न – भारत की सबसे गहरी शाफ्ट गुफा ‘Krem Um Ladaw’ कहां खोजी गई?
उत्तर — मेघालय में
6. केंद्र सरकार ने अतिवादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर प्रतिबन्ध लगाया
हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। यह प्रतिबन्ध अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लगाया गया है।
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
- जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देता है, यह अलगाववादी गतिवधियों में 1988 से काफी सक्रीय रहा है।
- जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर कश्मीरी पंडितों की हत्या तथा उन्हें घाटी से भगाने का गंभीर आरोप है।
- जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट को भारत की संप्रभुत्ता तथा क्षेत्रीय स्वायत्ता के लिए खतरा मानते हुए प्रतिबंधित किया गया है।
प्रश्न – हाल ही में केंद्र सरकार ने किस अतिवादी संगठन पर प्रतिबन्ध लगाया है?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
7. मलेशिया में लंगकावी International Maritime Arrow Expo 2019 की शुरुआत
भारतीय वायुसेना इस मेरीटाइम एरो एक्सपो में पहली बार हिस्सा ले रही है। इस प्रदर्शनी में भारत वायुसेना स्वदेशी रूप से निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस को प्रदर्शित करेगी। इसके अलावा भारतीय वायुसेना तथा रॉयल मलेशियन एयर फ़ोर्स के बीच विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
स्मरणीय तथ्य :-
प्रश्न – लंगकावी इंटरनेशनल मेरीटाइम एरो एक्सपो 2019 की शुरुआत हाल ही में किस देश में हुई?
उत्तर – मलेशिया